India Vs Afghanistan Test : Mohammed Shami fails Yo Yo fitness test, Out from squad| वनइंडिया हिंदी

2018-06-11 56

Indian cricket team lost one of their spearhead bowler in Mohammed Shami who was not able to pass the fitness test before the historical test match against Afghanistan. In Shami's place Delhi pacer Navdeep Saini has been made the part of the squad.

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले ऐतिहासिक टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। शमी फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सके। इस वजह से उनके स्थान पर अब दिल्ली के तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया है।